पारंपरिक गुड्डे गुड़िया –
झाबुआ मध्य प्रदेश एक आदिवासी बाहुल्य जिला है यहां की पारंपरिक गुड्डे गुड़िया पूरे प्रदेश ही नहीं बल्कि देश-विदेश तक प्रसिद्ध है हम विद्यार्थियों को इन गुड्डे गुड़ियों को बनाने हेतु प्रशिक्षण दे रहे हैं जिससे वह आत्म निर्भर बनने की ओर बढ़ सकें ।
बनाने की विधि- गुड़िया का फेस चाक मिट्टी पेपर गोंद को मिक्स कर उसका पेस्ट बनाते हैं, इसको मिट्ठी का फेस डाइ मे निकालते हैं । गुड़िया की बॉडी कपड़े का फरमा लाइन करके सिलाई करते हैं उस और उसकी कटिंग कर देते हैं और बॉडी में रूई भरते हैं हॉट कपड़े के ऊपर हाथ का फरमा करके लाइन करके उसकी कटिंग करते हैं फिर कपड़े के ऊपर फरमा करने के बाद उसमे रुई भरते हैं ब्लाउज , पेटीकोट और आदिवासी लुगडा सिलाई करके गुड़िया में फिट करते हैं फेस के ऊपर फेसबुक वाटर कलर पेंटिंग करते हैं पूरी गुड़िया बनने के बाद लकड़ी के पेडेस्टल में गुड़िया को फिट करते हैं